जाति न पूछो साधु की, पूछि लीजिए ज्ञान (अर्थ)

जाति न पूछो साधु की, पूछि लीजिए ज्ञान ।

मोल करो तलवार का, पड़ा रहन दो म्यान ।।

अर्थ: किसी साधु से उनकी जाति न पूछो बल्कि उससे ज्ञान पूछो ठीक इसी प्रकार जैसे तलवार खरीदते समय सिर्फ तलवार का मोल यानि भाव देखा जाता है न ही म्यान का।

Leave a Reply